World Cup Prize Money difference From 2011 to 2023: वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात की जाएगी. जीतने वाली टीम ट्रॉफी के साथ करोड़ों की प्राइज़ मनी भी घर लेकर जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले 2011 में धोनी की कप्तानी वाली टीम चैंपियन इंडिया को कितनी रकम प्राइज़ के रूप में मिली थी. आइए जानते हैं 2023 और 2011 की जीत की रकम में कितना फर्क है. 


2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को आईसीसी की ओर से 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 33 करोड़ भारतीय रुपये) दिए जांएगे. आईसीसी की ओर से पूरे टूर्नामेंट के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर डॉलर (करीब 83 करोड़ भारतीय रुपये) की रकम नियुक्त की गई है, जिसमें ग्रुप स्टेज से लेकर सभी टीम को प्राइज मनी शामिल है. वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 16.5 करोड़ भारतीय रुपये) दिए जाएंगे. 


वहीं 2011 में जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था, तब उन्हें करीब 25 करोड़ भारतीय रुपये की रकम दी गई थी, जो इस बार की प्राइज मनी से करीब 8 करोड़ रुपये कम है. 2011 में आईसीसी की ओर से पूरे टूर्नामेंट के लिए 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (66 करोड़ भारतीय रुपये) की प्राइज मनी निर्धारित की गई थी, जो इस बार से 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 16 करोड़ भारतीय रुपये) कम है.  


दो बार वनडे विश्व कप जीत चुकी है टीम इंडिया


गौरतलब है कि भारतीय टीम दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं टीम इंडिया तीन बार टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी है. सबसे पहले भारत ने 1983 में फाइनल खेला था, जिसमें कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने वियज हासिल की थी. इसके बाद 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी. फिर 2011 में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल खेलते हुए विजेता बनी थी. इस बार भारत 50 ओवर वर्ल्ड कप का चौथा फाइनल खेलेगी.. 


 


ये भी पढ़ें...


Shreyas Iyer New Look: फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर ने कराया स्टाइलिश हेयरकट, नए लुक की तस्वीर वायरल