T20 World Cup 2024: बड़े कर रहे थे आर्मी ट्रेनिंग, मकसद रह गया अधूरा; जानिए पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का समीकरण
T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में जाने की राह कठिन हो सकती है. जानिए कैसे भारत के खिलाफ हार के बावजूद पाकिस्तान अगले चरण में जा सकता है.
T20 World Cup 2024: बीते गुरुवार के दिन पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने मैदान में उतरी थी. सामने मेजबान यूएसए थी, जिसे शायद एक कमजोर टीम के रूप में देखा जा रहा था. मगर जब पाकिस्तान ने इस कम अनुभवी टीम के सामने घुटने टेक दिए तो पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया. बता दें कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम ऐसे ट्रेनिंग कर रही थी जैसे खिलाड़ी आर्मी में भर्ती होने जा रहे हैं. फिटनेस पर खूब ध्यान दिया गया, इसके बावजूद टीम यूएसए के हाथों हार गई है. अब भारत अपना अगला मैच 9 जून को भारत से खेलेगी, जिसमें जीत दर्ज करना उसके लिए कतई आसान नहीं रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं पहला मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में कैसे पहुंच सकती है.
ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 में पहुंचेंगी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल मिलाकर 20 देशों की टीम भाग ले रही हैं. इन सबको पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. इन चार ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को अगले चरण यानी सुपर-8 में जगह मिलेगी. अगले चरण में जाने वाली उन 8 टीमों को फिर से चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा. वहीं इन दोनों ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी.
पाकिस्तान की राह नहीं आसान
पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें यूएसए, भारत, आयरलैंड और कनाडा भी मौजूद हैं. चूंकि पाक टीम यूएसए से पहले ही हार चुकी है, इसलिए उसे अभी भारत, आयरलैंड और कनाडा से मैच खेलना है. चूंकि भारत इस ग्रुप की सबसे मजबूत टीम लग रही है, इसलिए पाक टीम को अब टेबल में दूसरे नंबर को अपना लक्ष्य बनाना होगा. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान यदि अपने अगले तीनों मैच जीत लेती है तो उसके कुल 6 अंक हो जाएंगे. मगर फिर भी पाकिस्तान का सुपर-8 में जाना सुनिश्चित नहीं होगा. उसे कामना करनी होगी कि यूएसए अगला कोई मैच ना जीते. ऐसे में ग्रुप स्टेज समाप्त होने तक यूएसए के 4 ही अंक होंगे.
भारत से हारने पर भी कर सकती है क्वालीफाई?
यूएसए अगर अगले दोनों मैच हार जाती है तो उसके 4 ही अंक रहेंगे. यदि पाकिस्तान 9 जून को भारत से हारती है तो उसे अगले दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके अलावा पाक टीम को यह कामना करनी होगी कि भारत ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीते, वहीं आयरलैंड और कनाडा 2 से अधिक जीत दर्ज ना कर पाएं. ऐसे में नेट रन-रेट के आधार पर पाकिस्तान सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है.