Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce: पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. इसके साथ ही इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया. दोनों का निकाह तकरीबन 14 साल पहले 2010 में हुआ था. शोएब मलिक ने आयशा सिद्दकी के साथ 2002 में निकाह किया. फिर सानिया मिर्जा के साथ दूसरी बार निकाह किया. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी बार किया है. शोएब मलिक और सना जावेद के निकाह पर भारत और पाकिस्तान के लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. आज हम जानेंगे कि शोएब मलिक और सना जावेद के निकाह पर पाकिस्तान के लोग क्या कह रहे हैं?


पाकिस्तान के फरीद खान अपने पोस्ट में लिखते हैं कि सानिया मिर्जा ने कोई हंगामा नहीं, कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं, कोई सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी नहीं और कोई इंटरव्यू या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं - सानिया मिर्ज़ा ने बस एक बयान जारी किया और शोएब मलिक को उनके भविष्य के लिए शुभकामना दीं. सानिया शानदार एथलीट के साथ-साथ बेहतरीन महिला हैं. इस महिला को मेरा सम्मान है.






वहीं, शाहजैब अली लिखते हैं कि शोएब मलिक और सना जावेद के बीच सबकुछ फहाद मुस्तफा के जीतो पाकिस्तान शो से शुरू हुआ! यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने यह सब तब किया जब वे पहले से ही शादीशुदा थे! यह दुखद है.






रिजवान-बाबर आर्मी नामक यूजर्स ने लिखा कि इस पूरे सीन में एकमात्र लोग जो सहानुभूति के पात्र हैं, वो हैं सानिया मिर्ज़ा, उमैर जसवाल और बेबी इज़हान मिर्ज़ा! लैंगिक भेदभाव के बावजूद वास्तव में उनके लिए दुख महसूस कर रहा हूं. दोनों को शुभकामनाएँ. अल्लाह उनके लिए चीजें आसान कर दें.






समन तारीख लिखती हैं क्या मैं यह कह सकती हूं कि सानिया मिर्जा हमेशा उनके लिए बहुत अच्छी थीं?






शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग किया निकाह


बताते चलें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी तीसरी निकाह के बाद लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. इस तरह शोएब मलिक और इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो गया.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: क्या हैदराबाद टेस्ट में स्पिनरों को मिलेगी मदद या बैट्समैन आसानी से बनाएंगे रन? अंग्रेजों की बढ़ेंगी मुश्किलें