Rishabh Pant: चेहरे पर 200 टांके तो घुटना हो गया था तबाह, फिर महज 16 महीने में पंत ने ऐसे पलट दी अपनी दुनिया
Rishabh Pant Accident: भीषण हादसे के बाद ऋषभ पंत के चेहरे पर 200 टांके लगे थे. इस खिलाड़ी के दोबारा क्रिकेट खेलने पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हार नहीं मानी.
How Rishabh Pant Recoverd From Horrific Accident: तकरीबन डेढ़ साल पहले ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में विकेटकीपर बल्लेबाज की जान बाल-बाल बची. इसके बाद ऋषभ पंत के क्रिकेट मैदान पर वापसी पर लगातार कयास लगते रहे. लेकिन इस खिलाड़ी ने महज 16 महीनों में दोबारा क्रिकेट मैदान पर वापसी कर चौंका दिया. आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत पर दिखे. वहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. वेस्टइंडीज और अमेरिकी सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे.
चेहरे पर 200 टांके, लेकिन महज 16 महीने बाद कर ली वापसी...
लेकिन क्या आप जानते हैं भीषण हादसे के बाद ऋषभ पंत के चेहरे पर 200 टांके लगे थे. इस खिलाड़ी के दोबारा क्रिकेट खेलने पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था, लेकिन ऋषभ पंत ने हार नहीं मानी. भीषण सड़के हादसे के महज 16 महीने बाद यह क्रिकेटर पूरी तरह फिट हो चुका है. जिस तरह ऋषभ पंत महज 16 महीने में पूरी तरह फिट हो गए, उससे क्रिकेट फैंस के अलावा बड़े-बड़े दिग्गज हैरान हैं. लेकिन ऋषभ पंत के फिट होने के पीछे कड़ी मेहनत है. इस खिलाड़ी ने हादसे के बाद जल्द से जल्द वापसी के लिए कड़ी मेहनत की, लगातार पसीना बहाते रहे. नतीजतन, 200 टांके लगने के बावजूद यह खिलाड़ी महज 16 महीने बाद दोबारा क्रिकेट मैदान पर दिख रहा है.
आईपीएल में दिखा ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म...
वहीं, इस सीजन आईपीएल में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक इस सीजन ऋषभ पंत ने 12 मैचों में 41.30 की एवरेज से 413 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दसवें नंबर पर काबिज है. साथ ही ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शुरूआती मैचों के बाद शानदार वापसी की. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. साथ ही यह टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-