Rahul Dravid On Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक फोन कॉल ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने का काम किया. भारतीय कप्तान ने यह कॉल हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को नवंबर के महीने में की थी. खुद राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को इस कॉल के लिए शुक्रिया कहा. लेकिन आखिर उस कॉल में क्या बात हुई और क्यों राहुल द्रविड़ ने जाते-जाते रोहित शर्मा को शुक्रिया कहा? आइए जानते हैं. 


बता दें कि 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद राहुल द्रविड़ हेड कोच का पद छोड़ना चाहते थे. लेकिन रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को कॉल कर मनाया. अब इस पर राहुल द्रविड़ ने अपनी बात रखी है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि शुक्रिया, रोहित उस कॉल के लिए, जो आपने मुझे नवंबर में किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार के बाद वह हेड कोच का पद छोड़ना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा ने कॉल कर मनाया.


इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि रोहित शर्मा ने कैसे राहुल द्रविड़ को मनाने का काम किया... सूर्यकुमार यादव ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा किया. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि राहुल द्रविड़ हेड कोच का पद छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन रोहित शर्मा और जय शाह ने उन्हें मनाने का काम किया. बताते चलें कि भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. भारतीय टीम की कामयाबी में हेड कोच राहुल द्रविड़ का अहम योगदान माना जा रहा है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया.


ये भी पढ़ें-


Euro Cup 2024: स्लोवेनिया के खिलाफ फूट-फूटकर रोने लगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए पूरा माजरा


Team India: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या का भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनना तय! जानिए 3 बड़े कारण