पाकिस्तान नहीं, अब एशिया में ये देश बना भारत का कट्टर प्रतिद्वंदी; रातों-रात विश्व क्रिकेट में ला दिया भूचाल
Sri Lanka Cricket Team: एशिया में भारतीय क्रिकेट टीम को एक नया कट्टर प्रतिद्वंदी मिल गया है. यह टीम पिछले 2 महीनों में बड़ी-बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दे चुकी है.
Sri Lanka Cricket Team Performance: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कोई आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2014 में जीती थी. उस साल श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप विजेता बना था, लेकिन उसके बाद यह टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में संघर्ष करती रही है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नौवें स्थान और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ना पहुंच पाना टीम की बहुत बड़ी नाकामी थी. ऐसे में महेला जयवर्धने ने दबाव में सलाहकार कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. मगर पिछले 2 महीनों के भीतर श्रीलंकाई टीम ने ना केवल एशिया बल्कि विश्व की अन्य टीमों को परेशानी में डाले रखा है.
ऐसे में 8 जुलाई 2024 के दिन दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को श्रीलंकाई टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया. उन्हें यह जिम्मेदारी सितंबर महीने के अंत तक मिली, लेकिन वो आगे भी कोच बने रहेंगे या नहीं. यह फैसला बोर्ड के हाथों में होगा. मगर इतना जरूर है कि जयसूर्या के कोच बनने के बाद श्रीलंका ने भारत, इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के सामने भी मुश्किल खड़ी की हैं.
रातों-रात स्टार बन गई श्रीलंकाई टीम
सनथ जयसूर्या ने अंतरिम कोच की जिम्मेदारी भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर संभाली थी. हालांकि भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया था. मगर वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने जब 2-0 से जीत दर्ज की तो डगआउट में खड़े जयसूर्या खुशी से झूम उठे थे.
उसके बाद चाहे उसे इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी, लेकिन सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में उसने इंग्लैंड को स्तब्ध कर दिया था. पिछले 10 साल में श्रीलंका पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच में हराने में सफल रहा था. अब जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 63 रन से हराया और अब दूसरे मुकाबले में भी बड़ी जीत दर्ज करने के करीब आ गया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ समय पहले जहां पाकिस्तान को एशिया में भारत का कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता था, अब वह रुतबा श्रीलंका के पास आता जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज ऑलराउंडर