Who Is Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया. हालांकि, पहले 20-20 ओवर में के बाद स्कोर टाई रहा, लेकिन सुपर ओवर में अमेरिका ने बाजी मारी. अमेरिका की जीत के हीरो भारतीय मूल के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवाल्कर रहे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह अमेरिका के सामने 160 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में अमेरिकी टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना सकी. लिहाजा, दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा.
भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवाल्कर अमेरिका के लिए बने हीरो
इसके बाद अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए. इस तरह बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान को सुपर ओवर में 19 रनों की दरकार थी. लेकिन पाकिस्तानी टीम सुपर ओवर में महज 18 रन बना सकी. लिहाजा, अमेरिका ने 5 रनों से पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. अमेरिका के लिए 19 रनों का बचाव करने की जिम्मेदारी भारतीय मूल के गेंदबाज सौरभ नेत्रवाल्कर पर थी. सौरभ नेत्रवाल्कर ने अमेरिका के लिए सुपर ओवर डाला. इस ओवर की पहली गेंद पर इफ्तिखार अहमद कोई रन नहीं हना सके. लेकिन दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया.
सौरभ नेत्रवाल्कर के आखिरी ओवर का ड्रामा...
अब इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 4 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी. सौरभ नेत्रवाल्कर की तीसरी गेंद अंपायर ने वाइड करार दी. लेकिन इसके अगली गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज आउट हो गया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शादाब खान... ओवर की चौथी गेंद पर बॉय के रूप में चौका मिला. अब आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाने थे, लेकिन पांचवीं गेंद पर शादाब खान महज 2 रन बना सके. बहरहाल, सौरभ नेत्रवाल्कर की आखिरी गेंद पर छक्के की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज महज 1 रन बना सका. इस तरह अमेरिका ने 1 रन से यादगार जीत दर्ज की. वहीं, अमेरिकी जीत के हीरो सौरभ नेत्रवाल्कर रहे.
ये भी पढ़ें-