SCO vs NAM Match Report: गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह स्कॉटलैंड के सामने 156 रनों का लक्ष्य था. स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, नामीबिया के खिलाफ स्कॉटलैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई है. अब स्कॉटलैंड के 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स हैं. जबकि नामीबिया 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.


स्कॉटलैंड के सामने 156 रनों का लक्ष्य


इससे पहले नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. दरअसल, नामीबिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे, लेकिन गेरहल्ड इरासमस ने 31 गेंदों पर 52 रन बनाकर पारी को संभाले रखा. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका. लिहाजा, नामीबिया की टीम 20 ओवर में महज 155 रन ही बना सकी. इस तरह स्कॉटलैंड को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार थी.


रिची बेरिंगटन और माइकल लीस्क ने स्कॉटलैंड को दिलाई जीत


नमीबिया के 159 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. जॉर्ज मुंशी 15 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा स्कॉटलैंड के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे. रिची बेरिंगटन ने जरूर 35 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके अलावा माइकल लीस्क ने 17 गेंदों पर 35 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कॉटलैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. नामीबिया के लिए गेरहल्ड इरासमस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा रूबेन ट्रंपपेल्लेन, तंजेनी लुंगामेनी और बर्नार्ड छोल्ट को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


PAK vs USA: कैसे अमेरिका के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गया पाकिस्तान? जानें बाबर आजम की टीम की हार के 3 बड़े कारण


AUS vs OMAN: IPL की खराब टी20 वर्ल्ड कप में जारी, ग्लेन मैक्सवेल और 'जीरो का रिश्ता' बरकरार! ओमान के खिलाफ भी फ्लॉप शो