WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, जानिए कैसे और कितने में ऑनलाइन खरीद सकते हैं आप
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को होगा जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में खेला जाएगा.
![WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, जानिए कैसे और कितने में ऑनलाइन खरीद सकते हैं आप how to book WPL 2023 matches tickets online and what are the prices and process WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, जानिए कैसे और कितने में ऑनलाइन खरीद सकते हैं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/f548b9b51c5863dc586ea45c124ddc251677681986421582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसको लेकर अभी से फैंस के बीच में अलग रोमांच देखने को मिल रहा है. इस सीजन का आगाज 4 मार्च को होगा वहीं महिला खिलाड़ियों के लिए यह काफी बड़ा मंच माना जा रहा है जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीजन के शेड्यूल का एलान खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद कर दिया था. वहीं अब बोर्ड ने मैचों के टिकट की बिक्री को लेकर भी जानकारी साझा कर दी है. आगामी सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में नवी मुंबई स्थिति डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
आखिर कहां से विमेंस प्रीमियर लीग मैचों की टिकट ऑनलाइन खरीद सकते है?
WPL 2023 सीजन के सभी मैचों की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुक माय शो की एप और वेबसाइट पर होगी. इस सीजन के लिए इन्हें आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है. इसीलिए जिन भी फैंस को मैचों की टिकट ऑनलाइन खरीदनी है उन्हें बुक माय शो पर टिकट खरीदने को लेकर सभी जानकारी मिल जायेगी.
ऑफलाइन टिकट किस तरह से खरीदें?
मैचों की टिकट की ऑनलाइन बिक्री को लेकर जहां बोर्ड की तरफ से जानकारी को साझा कर दिया गया है वहीं ऑफलाइन टिकट को किस तरह से लिया जा सकता है इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आखिर कब शुरू होगी टिकटों की बिक्री?
टिकटों की बिक्री को लेकर बात की जाए तो जहां ऑफलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं है वहीं 4 मार्च को खेले जाने वाले सीजन के पहले मुकाबले की टिकट की ऑनलाइन बिक्री को शुरू कर दिया गया है.
मैचों की टिकट आखिर कितने रुपए में हैं?
मैचों की टिकट के प्राइस को लेकर बात की जाए तो पुरुष दर्शकों को मुकाबला देखने के लिए 100 या फिर 400 रुपए की टिकट उपलब्ध होंगी. वहीं बीसीसीआई की तरफ से इस सीजन को लेकर जो एक बड़ा फैसला लिया गया था उसमें सभी स्टेडियम में महिला फैंस की एंट्री को एकदम फ्री रखा गया है. इसका सीधा मतलब है कि किसी भी उम्र की महिला का स्टेडियम में मैच के दौरान कोई प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा.
यह भी पढ़ें...
MP vs ROI: ईरानी कप के पहले दिन दिखा यशस्वी जायसवाल का तूफान, दोहरा शतक जड़कर तोड़ा रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)