IND vs PAK T20 World Cup: बीते रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 में रोमांचक मैच खेला गया. कहां प्रिडिक्शन मीटर एक समय भारत का जीत प्रतिशत केवल 8% दिखा रहा था, लेकिन वहां से मैच को 6 रन से जीतने का सफर अविश्वनासीय रहा. पाक टीम की ओर से केवल मोहम्मद रिजवान ही सधी हुई पारी खेल पाए, लेकिन 70 के स्ट्राइक रेट से खेलने के कारण उन्हें भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तानी फैंस इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने यह तक कह दिया कि जीता हुआ मैच हारने की कला कोई पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सीखे.


कहां हार गया पाकिस्तान?


पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को मात्र 119 रन के स्कोर पर समेट दिया था. जब पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले लगभग 10 ओवर उनके पक्ष में रहे. यहां तक कि एक समय पाक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 73 था. उस समय मोहम्मद रिजवान और फखर जमान के रूप में 2 सेट बल्लेबाज क्रीज़ पर डटे हुए थे. मगर जैसे ही 13वें ओवर में जमान का विकेट गिरा, वहां से विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. वहीं 15वें ओवर में बुमराह ने रिजवान को क्लीन बोल्ड करके पूरा मैच ही भारत के पक्ष में ला दिया था. पारी में 13.2 ओवर के बाद 37 गेंद के अंतराल में कोई बाउंड्री ना आना भी पाक टीम की हार का एक बड़ा कारण रहा. अंत में जरूरी रन रेट इतना बढ़ गया था कि पाक टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 113 ही रन बना पाई.


कैसे हारें जीता हुआ मैच?


एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कनाडा से फोन पर बात करते हुए कहा, 'ऐसा कैसे हो सकता है? यहां जरूर कुछ गलत है. कोई भला जीता हुआ मैच कैसे हार सकता है?" पाक टीम को एक समय पर 49 गेंद में 49 रन चाहिए थे और हाथ में 8 विकेट बाकी थे. इस पत्रकार ने कहा कि केवल पाकिस्तान टीम ही ऐसे कारनामे कर सकती है. इससे पहले भारत को जब 3 ओवर में 48 रन चाहिए थे, लेकिन विराट कोहली ने असंभव को संभव करके दिखाया. इस स्टेटमेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन, मोहसिन खान का भी हवाला दिया गया कि टीम के अंदर जरूर कुछ समस्या है. जब नसीम शाह निचले क्रम में आकर 2 बाउंड्री लगा सकते हैं तो रेगुलर बल्लेबाज क्यों नहीं. PSL में तो ये सब लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं, लेकिन यहां आकर फुस्स हो जाते हैं.






यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: रोहित के इन फैसलों से हारा हुआ मैच जीती टीम इंडिया, पढ़ने के बाद आप भी करेंगे भारतीय कप्तान की तारीफ