वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद डेविड वॉर्नर से फैंस की उम्मीदें थी कि वो टेस्ट के सबसे बड़े मुकाबले यानी की एशेज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और पहले टेस्ट मैच के पहले इनिंग्स में ठीक ठाक रन बनाने के बाद वो लगातार फेल रहे. वॉर्नर को इस दौरान अगर किसी गेंदबाज का सबसे ज्यादा खौफ सता रहा है तो वो स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड डेविड वॉर्नर का विकेट इस एशेज में कई बार ले चुके हैं वहीं वो दो बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं. लेकिन अब रिकी पॉन्टिंग के पास इन सभी सवालों के जवाब हैं. इस एशेज में वॉर्नर का एवरेज 11.28 का है. वहीं इस दौरान ब्रॉड उन्हें 5 बार आउट भी कर चुके हैं.
पॉन्टिंग ने डेविड वॉर्नर को लेकर कहा कि, '' वॉर्नर इंग्लैंड पेसर ब्रॉड को नहीं खेल पा रहे हैं. ब्रॉड को एक अलग ही एंगल मिल चुका है जो वाइड एंगल हैं. यही कारण है कि वॉर्नर को ब्रॉड को खेलने में परेशानी हो रही है. डेविड पहले उस गेंद को खेलने जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने वो गेंद छोड़ने की सोची जिसपर वो आउट हो गए. सीरीज में दूसरी बार उनके साथ ऐसा हो रहा है.''
पॉन्टिंग ने आगे कहा कि अगर वो गेंद को खेलते तो शायद अच्छा रहता. बता दें कि वॉर्नर के बिना खाता खोले आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड को कैसे खेलना चाहिए? रिकी पॉन्टिंग ने डेविड वॉर्नर को दी नसीहत
ABP News Bureau
Updated at:
05 Sep 2019 02:04 PM (IST)
इस एशेज में वॉर्नर का एवरेज 11.28 का है. वहीं इस दौरान ब्रॉड उन्हें 5 बार आउट भी कर चुके हैं. इसी को देखते हुए पॉन्टिंग ने इसका जवाब दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -