IND vs BAN: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट? जानें मैच टाइमिंग और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
IND vs BAN 1st Test Live Streaming: वनडे सीरीज में निराशजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को चुनौती देगी. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. हिटमैन की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम का नेतृत्व करेंगे. जानिए भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
IND vs BAN पहला टेस्ट: मैच डिटेल्स
कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा.
कौन सा चैनल भारत और बांग्लादेश के बीच भारत में पहले टेस्ट मैच का प्रसारण करेगा?
मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए कहां उपलब्ध होगा?
मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
टेस्ट सीरीज के मैचों की टाइमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से होगी. वहीं मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के समय में 30 मिनट का फर्क (अंतर) है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.