T20 World Cup 2024: अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर, इन 3 खिलाड़ियों के बदौलत USA ने मारी बाजी
PAK vs USA: पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए.
![T20 World Cup 2024: अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर, इन 3 खिलाड़ियों के बदौलत USA ने मारी बाजी How USA Upset Against Babar Azam Lead Pakistan PAK vs USA Match T20 World Cup 2024 Latest Sports News T20 World Cup 2024: अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर, इन 3 खिलाड़ियों के बदौलत USA ने मारी बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/d76cd4702b584253a8e28b423343060e1717740270766428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs USA Match, T20 World Cup 2024: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अमेरिका के खिलाफ हार गई. अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान की खूब फजीहत हो रही है. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह मैच टाई रहा. जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. अमेरिका ने सुपर ओवर में बाजी मार ली. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 3 खिलाड़ियों पर जिनकी बदौलत अमेरिका ने पाकिस्तान को धूल चटा दी.
मोनांक पटेल
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की गेंदबाजी के मद्देनजर लक्ष्य आसान नहीं था. लेकिन अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने सूझबूझ का परिचय दिया. अमेरिका के बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे, लेकिन मोनांक पटेल ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा. लिहाजा, अमेरिकी टीम लक्ष्य तक पहुंच गई. मोनांक पटेल ने 38 गेंदों पर 50 रनों की मैच विनिंग इनिंग खेली.
सुपर ओवर में चमके भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवाल्कर
पाकिस्तान को सुपर ओवर में 19 रनों की दरकार थी. अमेरिकी फैंस की उम्मीदें टिकी थी सौरभ नेत्रवाल्कर पर... इस गेंदबाज ने फैंस को निराश नहीं किया. पाकिस्तानी बल्लेबाज सौरभ नेत्रवाल्कर की गेंदों पर रन बनाने के लिए तरसते रहे. सौरभ नेत्रवाल्कर के सुपर ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज महज 13 रन बना सके. इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 5 रनों से उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
नोस्टुश केन्जिगे की घातक गेंदबाजी
अमेरिका के लिए नोस्टुश केन्जिगे ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. नोस्टुश केन्जिगे ने 4 ओवर में 30 रन देकर पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें उस्मान खान, शादाब खान और आजम खान का कीमती विकेट शामिल हैं. इन विकेट के चलते पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. साथ ही नोस्टुश केन्जिगे की गेंदों पर रन बनाने के लिए जूझते रहे. लिहाजा, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 159 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)