KKR vs MI: रोहित को आउट करने के लिए वरुण चक्रवर्ती ने क्या बनाया था प्लान, पढ़िए किस तरह हिटमैन को बनाया शिकार
IPL 2024: पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर महज 139 रन बना सकी.
Varun Chakaravarthy On Rohit Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया. इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर महज 139 रन बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा के अलावा वरुण चक्रवर्ती और आन्द्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके. सुनील नरेन ने 1 विकेट अपने नाम किया. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का अहम विकेट हासिल किया.
'रोहित शर्मा के खिलाफ रणनीति थी कि उन्हें...'
इस शानदार प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. बहरहाल, अब उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा के खिलाफ प्लान किया था? वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि इससे पहले रोहित शर्मा को कभी आउट नहीं किया था, लिहाजा विकेट लेने के बाद जश्न तो बनता था. इस बात में कोई शक नहीं कि पिच से मदद मिल रही थी, जिसका मैंने फायदा उठाया. रोहित शर्मा के खिलाफ रणनीति थी कि उन्हें एक्रॉस द लाइन खेलने को मजबूर किया जाए. इस रणनीति का फायदा मिला, उन्हें आउट करने में कामयाब रहा.
'अगर कोई बल्लेबाज मेरी गेंदों पर छक्के भी लगाता है तो मैं...'
वरुण चक्रवर्ती ने आगे कहा कि यह मैदान काफी छोटा है, साथ ही पिच बल्लेबाजी के लिए अनकूल है. लेकिन मेरी गेंदबाजी में बदलाव नहीं हुआ है, मैं पहले मैच से एक जैसी गेंदबाजी कर रहा हूं. अगर कोई बल्लेबाज मेरी गेंदों पर छक्के भी लगाता है तो मैं अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करता हूं. जिसका फायदा मुझे मिल रहा है. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में 18 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
ये भी पढ़ें-