नई दिल्ली/सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता और प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन बीते दिन मैदान पर कप्तान कोहली ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे क्रिकेट के हर फैन के चेहरे पर खुशी की झलक आ गई.


जी हां, बीते दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. मेज़बान टीम के ओपनर ऐडन मार्कराम और डीन ऐल्गर ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही भी साबित कर दिया. जब दोनों ने पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और दोनों मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़ दिए. भारतीय टीम को डीन ऐल्गर के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज़ मार्करान डट रहे.


लेकिन जैसे ही मार्कराम अपने तीसरे टेस्ट शतक के करीब पहुंचे वैसे ही अश्विन की गेंद पर मार्कराम पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट हो गए. मार्कराम के विकेट के बाद पूरी टीम जश्न मनाने लगी. लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दौरान मार्कराम के पास आए और उनकी पारी की तारीफ की।


विराट कोहली ने मार्कराम से कहा, ‘आपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, दुर्भाग्यवश आप अपना शतक पूरा नहीं कर पाए’। जिसके बाद क्रिकेट से जुड़े कई लोगों ने विराट की इस पहल की तारीफ भी की.


जिस वक्त विराट कोहली ने मार्कराम की तारीफ की तब भारतीय टीम मैच में खराब परिस्थिती में थी. हालांकि उसके बाद अंत टीम भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीकी टीम के 269 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए और मुकाबले में वापसी कर ली.