Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट कोहली, जानें 2025 कैसे बन सकता है करियर का बेस्ट साल?
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली की उम्र अब 36 साल हो गई है. उन्होंने साल 2024 में तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 488 रन बनाए हैं.
![Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट कोहली, जानें 2025 कैसे बन सकता है करियर का बेस्ट साल? how virat kohli can get past poor form in 2025 icc champions trophy record virat record against england Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट कोहली, जानें 2025 कैसे बन सकता है करियर का बेस्ट साल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/b380ee4ee929f71142aa519b73421c3f1730799006635975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli 36th Birthday: विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनकी उम्र अब 36 साल हो गई है, उन्होंने अपने डेढ़ दशक से भी अधिक लंबे करियर में 27 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 सेंचुरी लगा चुके हैं, लेकिन साल 2024 उनके करियर पर दाग की तरह है जिसमें वो तीनों फॉर्मेट में कुल 500 रन भी नहीं बना पाए हैं. अब सवाल है कि क्या 2025 की शुरुआत कोहली के करियर में एक नए पड़ाव की शुरुआत करने वाला है और आखिर कैसे वो 2025 को अपने लिए यादगार और शानदार बना सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का रिकॉर्ड शानदार
अभी तक भारत सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. अगर भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनता है तो विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में औसत 88.16 का है. वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में अब तक 13 मैच खेलकर 529 रन बना चुके हैं. कोहली को ICC टूर्नामेंट्स में रन बनाना बहुत पसंद है, इसलिए यह उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में खूब सारे रन बनाकर कोहली 2025 को अपने लिए अच्छा साल बनाने की नींव रख सकते हैं.
2025 की होगी जबरदस्त शुरुआत?
भारतीय टीम साल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेगी. इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टी20 फॉर्मेट की बात करें वनडे या फिर टेस्ट क्रिकेट की, तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाना काफी पसंद है. टी20 में कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ औसत 38 से अधिक का है, वो वनडे मैचों में इंग्लिश टीम के खिलाफ 1,300 से अधिक रन बना चुके हैं. इसके अलावा टेस्ट मैचों में वो जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 रन पूरे करने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कोहली को दोबारा सही राह पर वापस ला सकती है.
यह भी पढ़ें:
विराट की वो 5 पारियां, जब 'किंग कोहली' के आलोचक भी उनकी तारीफ करने को हो गए मजबूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)