Edgbaston Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में टेस्ट जारी है. दरअसल, इस मैच के पहले तीन दिनों तक भारतीय टीम (Indian Team) का पलड़ा भारी था, लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड (England) ने शानदार वापसी की. अब पांचवे दिन इस टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लैंड टीम (England Team) को महज 119 रन बनाने हैं जबकि 7 बल्लेबाजों का आना बाकी है. भारतीय टीम आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी, तब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के कप्तान थे.


आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


दरअसल, इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश (Rain) ने काफी खल डाला है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि पांचवे दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?. क्या एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के आखिरी दिन बारिश होगी?. वहीं, अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मानें तो आज के दिन बारिश की संभावना बेहद कम है, पूरे दिन आसमान साफ रहने के आसार हैं. हालांकि, ओवरकास्ट कंडीशन (Overcast Conditions) रहेंगे, अगर ऐसा होता है तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. आज एजबेस्टन (Edgbaston) में तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी (Humidity) ज्यादा से ज्यादा 60 फीसदी रहेंगे.


मैच पर मेजबान इंग्लैंड की पकड़ मजबूत


वहीं, अगर मैच की बात करें तो पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बहरहाल, इंग्लैंड (England) को मैच जीतने के लिए 119 रनों की जरूरत है. गौरतलब है कि भारतीय टीम (Indian Team) दूसरी पारी में 245 रनों पर ऑल आउट हो गई, इस तरह इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 377 रनों का लक्ष्य मिला. मेजबान इंग्लैंड (England) चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 259 रन बना चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Edgbaston में भारतीय फैंस पर हुए नस्लीय कमेंट, ईसीबी ने दिए मामले की जांच के आदेश


IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति को लेकर रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया, पिच को लेकर कही यह बात