(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Games 2023: एचएस प्रणॉय ने रचा इतिहास, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद दिलाया मेडल
Badminton Men's Singles: एशियन गेम्स 2023 में भारत को बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. एचएस प्रणॉय ने यह पदक जीता है.
HS Prannoy: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह एशियन गेम्स के इतिहास में बीते 41 सालों में बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स इवेंट में पदक लाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
प्रणॉय इस एशियन गेम्स में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्हें चीन के ली शी फेंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वह पहला गेम करीब से हारे लेकिन दूसरे गेम में वह कोई टक्कर नहीं दे पाए. प्रणॉय ने यह सेमीफाइनल मुकाबला 16-21, 9-21 से गंवाया. हालांकि सेमीफाइनल तक पहुंचने के कारण उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पहले ही पक्का कर लिया था.
प्रणॉय ने रच दिया इतिहास
एशियन गेम्स के इतिहास में प्रणॉय दूसरे ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष सिंगल्स में कोई पदक हासिल किया है. इससे पहले भारत के सयैद मोदी ने इस इवेंट में पदक जीता था. उन्होंने 1982 के एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
पुरुष टीम इवेंट में भी जीत चुके हैं पदक
चीन के हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स में प्रणॉय का यह दूसरा पदक है. बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में पदक जीतने से पहले वह पुरुष टीम इवेंट में भी सिल्वर जीत चुके हैं.
ब्रॉन्ज मेडल का ऐसे मनाया जश्न
प्रणॉय ने सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद भी भारतीय दर्शकों के सामने जोरदार जश्न मनाया. उन्होंने अपनी टी-शर्ट उतारी और कुछ देर तक 'दंगल-दंगल' सॉन्ग पर डांस करते नजर आए. कोर्ट में मौजूद भारतीय दर्शक भी उनका मनोबल बढ़ाते दिखे.
HS Prannoy finishes with a historic 🥉in badminton men's singles but he also gave us one of the highlights of the Asian Games when he danced to the theme song of Dangal in 🇨🇳 after beating fmr All England champ Lee Jii Zia in a thrilling QF! pic.twitter.com/ChrxFwRl5p
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) October 6, 2023
यह भी पढ़ें...