IND vs IRE Live: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज रात 9 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में होगा. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. हार्दिक (Hardik Pandya) पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें पांड्या पर रहने वाली हैं. वहीं इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन का मौका होगा. सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का अवसर भी मिल सकता है.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस
भारतीय टीम के मुकाबले आयरलैंड कहीं नहीं ठहरता है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस में कई गुना अंतर है. इंडियन प्लेयर्स को एक टेस्ट मैच के 15 लाख, एकदिवसीय के 6 लाख और टी20 के लिए लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. प्लेइंग xi में शामिल नहीं होने वाले प्लेयर्स को मैच फीस की आधी धनराशि दी जाती है. वहीं आयरिश खिलाड़ियों को एक वनडे के लिए करीब 86 हजार और एक टी20 के लिए करीब 35 हजार रुपये मिलते हैं.
दोनों टीमों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों से सालाना कई कैटेगरी में अनुबंध (BCCI annual contract) करता है. इन कॉन्ट्रैक्ट को ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C में बांटा गया है. ग्रेड A+ वाले खिलाड़ियों को साल के 7 करोड़ रुपये, ग्रेड A के लिए 5 करोड़, ग्रेड B के लिए 3 करोड़ और ग्रेड C के लिए साल के 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. वहीं आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड (Ireland Cricket Board) खिलाड़ियों से 1 और 2 साल का अनुबंध करता है. 1 साल अनुबंध वाले प्लेयर्स की सैलरी करीब 28 लाख रुपये तो 2 साल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को सैलरी करीब 60 लाख रुपये होती है. कैप्टन को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा सैलरी दी जाती है.
ये भी पढ़ें...
IND vs IRE 1st T20: रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- यह अनकैप्ड खिलाड़ी 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी