नई दिल्ली: हैदराबाद के बहादुरपुरा में एक 21 साल के क्रिकेटर की खेल के दौरान मौत हो गई. दरअसल मीर आलम ईदगाह में खेलने के दौरान वाजिद के सिर में साथी खिलाड़ी के बल्ले से चोट लग गई. जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही वाजिद की मौत हो गई. यह हादसा रविवार का है.


बहादुरपुरा पुलिस इन्सपेक्टर टी लक्ष्मीनारायण के मुताबिक, ''यह साफ नहीं हो पाया है कि वाजिद के सिर में चोट कैसे लगी. मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वाजिद गेंद को कैच करने के लिए दौड़ रहा था. इसी दौरान दूसरी टीम के एक बैट्समैन का बैट वाजिद के सिर से टकरा गया और उसके सिर के दाईं ओर चोट लग गई.''


पुलिस ने आगे कहा, ''चोट लगने के साथ ही वह विकेट पर गिर गया, जो लोहे का बना हुआ था और बेहोश हो गया. उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.'' द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वाजिद के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.