विजय हजारे ट्रॉफी: आंध्र प्रदेश पर रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैदराबाद
विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने आंध्र प्रदेश को 14 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने आंध्र प्रदेश को 14 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही हैदरबाद की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाई जिसके जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 267 रन ही बना सकी.
हैदराबाद की ओर से बवांका संदीप ने 96 रनों की दमदार पारी खेली और शतक बनाने से महज चार रन से चूक गए. बवांका संदीप अपनी इस पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाए.
संदीप के अलावा तनमय अग्रवाल ने 31 रन, कप्तान अंबाटी रायडू ने 28 और कोला सुमंथ ने 27 रनों का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश को सधी हुई शुरुआत मिली. 33 के कुल स्कोर पर श्रीकर भरत (12) को मोहम्मद सिराज ने आउट पर आंध्र प्रदेश को पहला झटका दिया. इसके बाद टीम के कप्तान हनुमा विहारी ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोरबोर्ड चलाते रहे.
शतक से महज पांच रन दूर विहारी 95 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. विहारी ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. विहारी के जाने से पहले आंध्र प्रदेश ने अश्विन हेबर (38), रिकी भुई (52) के विकेट खो दिए थे.
हैदराबाद के लिए सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. रवि किरण को दो सफलताएं मिलीं. वहीं आंध्र प्रदेश के लिए बंदारू अय्याप्पा, गिनथ रेड्डी और यारा पृथ्वीराज ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.