IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी का मानना है कि एक साल के लिए बैन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के बाहर होने का टीम पर मामूली असर पड़ेगा. मूडी का मानना है कि उनके पास संतुलित टीम है जिससे पूर्व कप्तान की कमी महसूस नहीं होगी.


सनराइजर्स हैदराबाद को नियमित कप्तान वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को कमान सौंपनी पड़ी क्योंकि बीसीसीआई ने इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व उप कप्तान को आईपीएल 11 से बाहर कर दिया था.


मूडी से जब पूछा गया कि बहुत जल्दबाजी में लिए फैसले से कप्तानी में आये इस बदलाव का क्या असर पड़ेगा तो मूडी ने कहा, ‘‘ बहुत कम, आप से सच्चाई बता रहा हूं. हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें काफी खिलाड़ी हैं जो टीम के अंदर काफी अलग अलग तरह की भूमिकायें निभा सकते हैं.’’


सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.