ODI World Cup 2023 Warm-Up Matches Venue: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का इंतजार आखिरकार 27 जून को खत्म हो गया. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी मेगा इवेंट के कार्यक्रम का एलान कर दिया. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला टूर्नामेंट 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 46 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में भारत के 10 शहरों में मुकाबले खेले जायेंगे. इसके अलावा आईसीसी की तरफ वॉर्मअप मैचों के लिए भी 2 स्टेडियम का चयन किया गया है.


वनडे वर्ल्ड कप के मुख्य मैचों की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी. इससे पहले 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वॉर्मअप मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले 3 शहरों में आयोजित होंगे. इसमें हैदराबाद के अलावा गुवाहटी और तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम भी शामिल है.


हैदराबाद में जहां टूर्नामेंट के मुख्य मैचों का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं गुवाहटी और तिरुवनंतपुरम में सिर्फ वॉर्मअप मैच ही खेले जायेंगे. आईसीसी की तरफ से अभी तक वॉर्म अप मैचों के शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है. वहीं जिन शहरों में मुख्य टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन होगा उसमें हैदराबाद के अलावा धर्मशाला, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. मेगा इवेंट के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन मुंबई और कोलकाता में होगा वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.


भारत 8 अक्टूबर को करेगा अपने अभियान की शुरुआत


भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी जो चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली के मैदान पर खेलेगी. 15 अक्टूबर को भारतीय टीम को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलना है. इस मैच को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


रोजाना 7 ओवर गेंदबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह, जल्द खेलेंगे अभ्यास मैच; जानिए कब होगी टीम इंडिया में वापसी