रायपुरः मध्यक्रम बल्लेबाज सिद्धेश लाड (नाबाद 101 रन) के शतक और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे (73 रन) के अर्द्धशतक की बदौलत गत चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ शुरूआती दिन पांच विकेट गंवाकर 250 रन बनाए.



 



मुंबई के कप्तान तारे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही. उसने 12 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज केविन एलमेडा (09) और श्रेयस अय्यर (शून्य) के विकेट चमा मिलिंद (18 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट) के एक ही ओवर में गंवा दिये.



 



टीम के स्कोर में सात रन ही जुड़े थे कि सूर्यकुमार यादव (05) भी मोहम्मद सिराज (18 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट) की गेंद का शिकार बन गये. सलामी बल्लेबाज प्रफुल्ल वाघेला (13) आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी रहे जो मिलिंद की गेंद पर बोल्ड हो गये.



 



इसके बाद तारे और सिद्धेश ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये 105 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभालने में मदद की. सिराज ने तारे की 73 रन की पारी का अंत किया, जिन्होंने 148 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके जड़े.



 



सिद्धेश एक छोर पर डटे रहे और अभिषेक नायर ने उनका बखूबी साथ निभाया. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिये स्टंप तक नाबाद 111 रन की साझेदारी निभा ली है. सिद्धेश ने 196 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के से 101 रन बना लिये हैं.



 



दिन का खेल समाप्त होने तक सिद्धेश 101 और नायर 46 रन (79 गेंद में सात चौके) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.