PAK vs NZ Warm Up Match: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 8 अक्टूबर को चेन्नई में होना है. लेकिन इससे पहले वर्ल्ड कप शेड्यूल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव संभव है.


पाक-न्यूजीलैंड वार्म अप मैच के शेड्यूल में होगा बदलाव...


इससे पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले तय शेड्यूल के मुताबिक 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन इस शेड्यूल में बदलाव किया गया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच खेले जाएंगे. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में अपने वार्म अप मैच खेलेगी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है.


शेड्यूल में क्यों किया जा सकता है बदलाव?


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन हैदराबाद क्रिकेट एशोसिएशन ने गणेश विसर्जन, मिलन उन नबी के कारण शेड्यूल में बदलाव का अनुरोध किया है. हैदराबाद क्रिकेट एशोसिएशन चाहती है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच 28 सितंबर के बजाय 29 सितंबर को खेला जाए. हालांकि, अब तक इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: हार्दिक-जडेजा की युवराज से तुलना करने पर भिड़े संजय मांजरेकर और वकार यूनुस, जमकर हुई बहस


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच बाबर आजम की टीम को झटका! विवादों में फंसा मीडिया मैनेजर