MS Dhoni on Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी दिल की बात बताई है. दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वह बच्चों के साथ बातचीत करते हुए और उनके सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धोनी सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल बताते हैं और कहते हैं कि मैं हमेशा सचिन की तरह खेलना चाहता था.


मैं हमेशा सचिन की तरह खेलना चाहता था
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी बच्चों से बातचीत करते हुए और उनके सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनी ने कहा कि जब मैं आपकी उम्र में था तो मैं उन्हें (सचिन तेंदुलकर) देखा करता था. मैं हमेशा सोचता था कि मुझे ऐसा ही खेलना है पर यह हो नहीं सका. अपने दिल में मैं हमेशा उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करना चाहता था. वह क्रिकेटिंग आइडल थे.'



भारत के सबसे सफल कप्तान हैं धोनी
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सभी बड़े ICC टूर्नामेंट जीते. धोनी ने कप्तान बनते ही सबसे पहले साल 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्डकप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किए जाते हैं.


2023 आईपीएल की तैयारियों में जुटे धोनी
भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अभी से आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार पारियों के लिए अभी से बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. माना यह भी जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2023 में आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वह अभी बस आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उनकी बैटिंग प्रैक्टिस की आई तस्वीर देखकर माही के फैंस को काफी उम्मीद है कि वह आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाका करेंगे.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: पाकिस्तान की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, भारत की धज्जियां उड़ाने वाले ओपनर की हुई वापसी


T20 World Cup: ऋषभ पंत के खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन, प्लेइंग इलेवन से हो सकती है छुट्टी