Wasim Akram addicted of Cocaine: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रहे वसीम अकरम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, वसीम अकरम ने अपने ऑटोबायोग्राफी में बताया कि उन्हें कोकीन (Drugs) की लत थी. वसीम ने बताया कि उन्हें इसकी लत क्रिकेट के रिटायरमेंट के बाद लगी थी और उन्होंने पहली पत्नी के मृत्यु के बाद यह बुरी लत छोड़ी थी.


वसीम ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज माने जाने वाले वसीम अकरम ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात से पर्दा उटाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी नई ऑटोबायोग्रॉफी एडिक्शन में इस बारे में बताया है. वसीम ने बताया कि ‘पहली बार मैने इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी. सबसे पहले मैने कोकीन की एक लाइन खींची, फिर दो और तीन धीरे-धीरे आगे चलकर यह कब एक ग्राम से दो में बदल गया इसका पता हीन नहीं चला’.


ड्रग्स हो गया था मुझपर हावी
वसीम अकरम ने बताया कि ‘एक वक्त के बाद यह लत ऐसी हो गई कि मुझे लगता था कि मैं इसके बिना रह नहीं सकता हूं. मुझे पार्टी में जाना पसंद था. इन पार्टियों ने मुझपर असर डाला. कोकीन ने मुझे अस्थिर बना दिया था. इस दौरान मेरी पहली पत्नी हुमा काफी अकेली रहती थी. वह इंग्लैंड से कराची अपने माता-पिता के साथ रहने जाना चाहती थी. पर मैं यह नहीं चाहता था’.


अकरम ने यह भी बताया कि कब और कैसे उन्हें इस लत से पीछा छुटा. अकरम ने कहा कि ‘नशा मेरे ऊपर पूरी तरह से हावी हो चुका था. पर मेरी पहली पत्नी हुमा की मौत ने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया. हुमा की मौत के बाद मैने यह फैसला कर लिया कि मैं दोबारा कभी भी कोकीन का सेवन नहीं करूंगा. आपको बता दें कि वसीम पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 900 से अधिक इंटरनेशनल विकेट चटकाएं हैं.   


यह भी पढ़ें:


BAN vs ZIM: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को मिली जीत, जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया


T20 WC: अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए ग्रुप-2 से कौन-कौन है सेमीफाइनल का दावेदार