Rohit Sharma And Kuldeep Yadav: रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. कप्तान रोहित और टीम ने टूर्नामेंट के लिए न्यूयॉर्क में अभ्यास भी शुरू कर दिया, जहां टीम इंडिया पहला मुकाबला खेलेगी. लेकिन उससे पहले एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की बोलती बंद करते हुए दिख रहे हैं. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा वीडियो.
दरअसल भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आईसीसी अवॉर्ड मिले, जिसमें कुलदीप यादव भी शामिल रहे. कुलदीप यादव को 'आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर' का कैप मिला. यह कैप रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को दिया. कैप देने के बाद रोहित ने कुलदीप से कहा आप को कुछ कहना चाहिए.
फिर कुलदीप ने कहा, "कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है. पिछले साल गेंद और बल्ले से के साथ मेरा सीज़न अच्छा रहा." कुलदीप के मुंह से इतना सुनते ही रोहित शर्मा हैरान होकर पूछते हैं, "बैट? कब?" फिर कुलदीप कहते हैं, "टेस्ट सीरीज़." इसके जवाब में रोहित कहते हैं, "यह वनडे के लिए है." इसके आगे भी कुलदीप बात करते हैं. इसी बीच रोहित शर्मा कहते हैं, "मैं इस टीम का कप्तान था. मैंने कभी इन्हें बल्लेबाज़ी करते नहीं देखा. इसलिए मुझे नहीं पता कि यह किस बारे में बात कर रहे हैं." इतना कहकर रोहित शर्मा चले जाते हैं.
05 जून को टी20 विश्व कप में पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप की शुरुआत 01 जून से होगी. लेकिन टीम इंडिया अभियान की शुरुआत 05 जून से करेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी. इसके बाद दूसरी भिड़ंत 09 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगी. हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी, जो 01 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...