'मैं कहीं नहीं जा रहा, लैपटॉप और पेन से संन्यास का फैसला नहीं होगा', Rohit Sharma ने कैमरे पर सभी खबरों को किया खारिज
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. अब उन्होंने जानिए रिटायरमेंट की अटकलों पर क्या कहा है?
Rohit Sharma on Retirement: अभी सिडनी टेस्ट शुरू भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही तय हो गया था कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा यह मैच नहीं खेलेंगे. सिडनी टेस्ट 3 जनवरी को शुरू होना था, लेकिन उससे एक दिन पहले रोहित शर्मा के ड्रॉप होने और उनके संभावित रिटायरमेंट का विषय इंटरनेट पर छाया रहा और इस विषय पर जमकर बवाल भी हुआ. रोहित को ऐसे समय पर ड्रॉप किया गया जब उनकी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ अनबन की अटकलें चरम पर थीं. मगर अब 'हिटमैन' रोहित ने इन सभी खबरों को एक झटके में खारिज कर दिया है.
रोहित शर्मा का रिटायरमेंट पर फैसला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने अपनी रिटायरमेंट पर कहा, "यह रिटायरमेंट का फैसला नहीं है और ना ही मैं क्रिकेट के खेल से दूर जा रहा हूं. मैं टेस्ट (सिडनी) से इसलिए बाहर हूं क्योंकि मेरी फॉर्म अच्छी नहीं है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 2 महीने बाद या 5 महीने बाद भी रन नहीं आएंगे. हमने अक्सर क्रिकेट के खेल में ऐसा देखा है."
कोई माइक, लैपटॉप लेकर नहीं कर सकता...
रोहित शर्मा ने साथ-साथ कमेंट्री के दौरान अपने ऊपर कमेन्ट करने वाले लोग और इंटरनेट पर लिखे जा रहे लेखों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि चीजें जरूर बदलेंगी. साथ ही मुझे वास्तविकता को समझने की आवश्यकता है. माइक पर बोलकर, पेन से लिख कर या लैपटॉप के माध्यम से कोई मेरे करियर में बदलाव नहीं ला सकता. मैं बहुत साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, वो तय नहीं कर सकते कि हमें कब रिटायरमेंट लेनी है या कब टीम से बाहर बैठना है." रोहित ने आगे कहा कि वो समझदार व्यक्ति हैं, 2 बच्चों के बाप हैं और जानते हैं कि उन्हें अपने जीवन के साथ क्या करना है.
बताते चलें कि रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा कतई आसान नहीं रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शुरू होने से चंद दिनों पहले 15 नवंबर को रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह को दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. वो परिवार के साथ समय बिताने के लिए पर्थ टेस्ट नहीं खेले, लेकिन उससे अगले 3 टेस्ट मैचों की पांच पारियों में वो सिर्फ 31 रन बना पाए थे.
यह भी पढ़ें: