भारत की सीनियर टीम की तरफ से खेलने को तैयार हैं शुभमन गिल
देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल का मानना है कि वह भारत की सीनियर टीम की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल ने भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर दावा पेश किया है. शुभमन गिल का मानना है कि वह भारत की सीनियर टीम की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन वह अपने लिये मौके का पूरे धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं.
इंडिया ए के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शुभमन ने अपनी पारी में 111 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. शुभमन की इस पारी की बदौलत ही इंडिया सी की फाइनल में अपनी जगह बना पाई. फाइनल में शनिवार को इंडिया बी के साथ इंडिया सी का सामना होगा.
भारतीय टीम में सभी फॉर्मेट में जगह बनाना आसान नहीं है और इसलिए पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. 19 साल के यह बल्लेबाज हालांकि इससे परेशान नहीं है और अधिक से अधिक रन बनाने में व्यस्त है.
अपेक्षाओं के बारे में गिल का मानना है कि, ‘‘ये चीजें आपके दिमाग में तभी तक रहती हैं जब तक कि आप क्रीज पर नहीं उतरते. जब आप मैदान पर जाते हो तो फिर केवल रन बनाने के बारे में सोचते हो. मैं यह नहीं सोचता कि अगर मैं आउट हो गया तो क्या होगा. ’’