Shoaib Malik: '...मैं शोएब मलिक की वाइफ हूं', पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने दिया ऐसा बयान; खूब हो रही चर्चा
Ayesha Omar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी बता रही हैं.
![Shoaib Malik: '...मैं शोएब मलिक की वाइफ हूं', पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने दिया ऐसा बयान; खूब हो रही चर्चा I am Shoaib Malik's wife Pakistani actress Ayesha Omar's statement viral after Pak cricketer's marriage to Sana Javed Shoaib Malik: '...मैं शोएब मलिक की वाइफ हूं', पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने दिया ऐसा बयान; खूब हो रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/6e68e638753461b85a4f01b69d7cdd7b1705923808654582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayesha Omar On Shoaib Malik: शोएब मलिक ने बीते शनिवार (20 जनवरी) पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की जानकारी साझा की थी. कथित तौर पर शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से दूसरी शादी थी, क्योंकि वो पहले भी शादी कर चुके थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस आयशा उमर पाक क्रिकेटर की पत्नी होने की बात कर रही हैं.
तो क्या आयशा उमर के रूप में शोएब मलिक की चौथी पत्नी का खुलासा हुआ? पाक एक्ट्रेस और यूट्यूबर आयशा उमर का शोएब मलिक की पत्नी होने का बयान चर्चाओं का विषय बन गया है. तो फिर आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा और क्यों आयशा ने ऐसी बात कही.
दरअसल, आयशा उमर एक्ट्रेस 'इफत उमर' के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की, जिसमें शोएब मलिक से शादी बात भी शामिल रही. पॉडकास्ट की वायरल हुई क्लिप में आयशा को कहते हुए सुना जा सकता है, "शोएब मलिक से तो मेरी शादी कर दी थी...अब मैं कम डरती हूं. मुझे तो पैनिक अटैक्स होते थे." उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर अपने बारे में कई चीज़ों को देख वो घबरा जाती थीं.
फिर उन्होंने आगे बताया कि कैसे अब वो इन चीज़ों से वाकिफ हो चुकी हैं. आयशा ने कहा, "क्या क्या नहीं हुआ है. मेरी कई पर्सनल और प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं." इसी बीच उन्होंने शोएब मलिक से शादी की अफवाह के बारे में कहा, "क्या क्या अफवाहें बन चुकी हैं. लोगों ने शोएब मलिक से मेरी शादी कर दी थी. मेरे रिश्तेदार, जिनसे मैं मिलती हूं और जानती हूं, आज भी इस बात सच समझते हैं." यानी आयशा ने साफ तौर पर बता दिया शोएब मलिक से उनकी शादी की बात सिर्फ एक अफवाह थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)