एक्सप्लोरर
Advertisement
' मैं सचिन की तरह दिख सकता हूं, उनकी तरह खेल सकता हूं, लेकिन उनकी तरह प्रदर्शन नहीं कर सकता: वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने एक समिट में कहा कि वो सचिन की तरह दिख सकते हैं लेकिन उनकी तरह प्रदर्शन नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वो अपने तकनीक की बिना चिंता किए हुए सिर्फ चौकों और छक्कों पर फोकस करते थे.
सचिन तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला लेकिन जिस खिलाड़ी को उनके साथ ओपन करने का मौका मिला वो सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही थे. वीरेंद्र सहवाग के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा था. लेकिन वीरेंद्र सहवाग को पता था कि वो अपने आइडल की कॉपी कर उनकी तरह नहीं बन सकते. इसलिए उन्होंने अपने दूसरे मजबूत हिस्सों पर काम करना शुरू किया और अंत में भारत के सबसे सफल टेस्ट ओपनर के रूप में रिटायर हुए.
सहवाग ने कहा कि, '' मैं उनकी तरह दिख सकता हूं, लेकिन उनकी तरह प्रदर्शन नहीं कर सकता. इसलिए जब मुझे इस बात का अहसास हुआ तो मैंने अपने खेलने का स्टाइल बदल लिया. सहवाग पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम तीहरा शतक है. सहवाग ने इस दौरान वनडे और टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी तोड़े. उनके नाम दोनों फॉर्मेट में 8000 से ज्यादा रन हैं.
अपनी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि वो बस गेंद को मारने पर फोकस करते थे उन्हें अपने तकनीक की ज्यादा चिंता नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि मैंने गेंद मारने पर फोकस किया इसलिए मेरा नाम हुआ. जब दूसरे क्रिकेटर अपनी गलतियां सुधारने पर फोकस करते थे तब मैं सिर्फ चौके और छक्कों पर फोकस करता था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion