Asia Cup 2022: फाइनल में पाक की हार के बाद वसीम अकरम बोले- मैंने रिजवान की आलोचना की तो लोगों ने मुझपर अटैक किया
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि मैंने रिजवान की आलोचना की तो पाकिस्तान के लोगों ने सोशल मीडिया पर मुझपर अटैक किया.
![Asia Cup 2022: फाइनल में पाक की हार के बाद वसीम अकरम बोले- मैंने रिजवान की आलोचना की तो लोगों ने मुझपर अटैक किया 'I criticised him... people attacked me': Wasim Akram reveals facing online hate over his verdict on Mohammad Rizwan Asia Cup 2022: फाइनल में पाक की हार के बाद वसीम अकरम बोले- मैंने रिजवान की आलोचना की तो लोगों ने मुझपर अटैक किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/9539bd8125304bc65127feff60dffbc11662981089201143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wasim Akram on Rizwan: एशिया कप 2022 फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया. वहीं पाकिस्तान के एशिया कप 2022 के फाइनल में मिली हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, रिजवान का कम स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं रिजवान के इसी स्ट्राइक रेट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ी बात कही है.
वसीम पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बोला था हमला
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि मैंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान भी रिजवान के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे. मैने उनकी उस वक्त आलोचना की थी. पर लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके लिए मुझपर हमला बोल दिया था. पाकिस्तान के फैंस ने कहा था कि मैं रिजवान का समर्थन नहीं करता हूं. मैं वो आदमी नहीं हूं जो देखकर भी झूठ बोले. मेरे लिए काला काला है और सफेद सफेद.
फाइनल में भी रिजवान ने खेली धीमी पारी
एशिया कप 2022 के फाइनल में 171 जैसे बड़े रन का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. पर उनकी यह पारी काफी धीमी रही. उन्होंने 55 रन बनाने के लिए 49 गेंदें खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 4 चौके लगाए. रिजवान की इस धीमी पारी के कारण ही पाकिस्तान को एशिया कप का फाइनल गंवाना पड़ा.
श्रीलंका ने किया एशिया कप पर कब्जा
एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए और पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी और आलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)