IND vs PAK: ‘पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग के लिए जाते वक्त मैं दिनेश कार्तिक को कोस रहा था’, अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
R Ashwin: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन ने खुसाला करते हुए बताया कि मैच में बैटिंग करते जाते वक्त मैं कार्तिक को कोस रहा था.
R Ashwin on Dines Karthik: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आर अश्विन (Ashwin) ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाला. वहीं इस मुकाबले को और अपनी बैटिंग को लेकर अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है.
दिनेश कार्तिक को कोस रहे थे अश्विन
पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मैदान के अंदर जा रहा था तो मन ही मन दिनेश कार्तिक को काफी कोस रहा था कि वह क्यो आउट हो गए. अश्विन ने बताया कि जैसे ही मैदान पर मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाने लगा. मैने दिनेश कार्तिक को कोसना शुरू कर दिया. लेकिन उसके बाद सोचा कि अभी भी हमारे पास टाइम है और हम वो करेंगे जो करने के लिए आए हैं.
कार्तिक ने अश्विन को कहा था शुक्रिया
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के दो दिन बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आर अश्विन को शुक्रिया कहा है.दिनेश कार्तिक के अश्विन को शुक्रिया कहने की वजह बेहद ही खास है. दरअसल, इंडिया को जीत के लिए आखिरी दो गेंद में दो रन की जरूरत थी. लेकिन 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए थे. कार्तिक के आउट होते ही पाकिस्तान मैच में वापस आ गया. हालांकि आखिरी गेंद के लिए बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया.
अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती तो दिनेश कार्तिक को आलोचना का शिकार होना पड़ सकता था. चूंकि यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था इसलिए दिनेश कार्तिक ट्रोल का शिकार भी हो सकते थे. इसी वजह से दिनेश कार्तिक ने आर अश्विन से कहा, ''मुझे बचाने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया.''
यह भी पढ़ें:
ENG vs IRE: आयरलैंड की जीत के बाद वसीम जाफर ने माइकल वॉन के लिए मजे, ट्वीट वायरल