दिवाली जब पूरे भारत में मनाई जा रही थी तो सबको इस बात का अंदाजा था कि इसके बाद स्थिति सभी के लिए काफी खराब रहने वाली है. और इसका सबसे ज्यादा असर जहां देखने को मिलेगा वो दिल्ली होगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही दिवाली के 4 दिन बाद भी दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. लोगों की आंखे जल रही है तो वहीं ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. इस बीच बांग्लादेश की टीम भारत दौरे के लिए आ चुकी है. और टीम के सभी खिलाड़ी अरूण जेटली स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास कर रहे हैं.
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि दिल्ली में किसी भी हालत में पहला टी20 खेला जाएगा और इसे रोका नहीं जा सकता है. दोनों टीमें 3 तारीख से अपना दौरा शुरू करेंगी.
बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.
रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं अभी उतरा हूं (हवाई जहाज से) और मेरे पास यहां के मौसम का मूल्यांकन करने का समय नहीं था. जहां तक मुझे पता है कि मैच तीन नवंबर को होना है और यह होगा."
उन्होंने कहा, "जब हम यहां (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच खेले थे तो हमें कोई समस्या नहीं हुई थी. मुझे पहले भी कोई समस्या नहीं हुई थी और अब भी नहीं है."
मुझे श्रीलंका टेस्ट के दौरान भी दिक्कत नहीं हुई थी और मुझे अब भी दिल्ली के मौसम से कोई परेशानी नहीं: रोहित
ABP News Bureau
Updated at:
01 Nov 2019 10:57 AM (IST)
बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -