भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने कहा कि वो क्रिकेट सिर्फ जुनून और गौरव के लिए खेलना चाहते हैं. बाकी वो जिस भी टीम के लिए खेलेंगे उस टीम के लिए वो रन बनाते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वो शायद अब दोबारा भारतीय टीम के लिए न खेलें. मैं क्रिकेट को ऊंचे लेवल पर खेलना चाहता हूं. ऐसे में मेरे लिए किसी भी प्रकार का क्रिकेट ठीक है.
मुरली विजय भारतीय टीम में वापसी के लिए कई दिनों से जूझ रहे हैं. उन्हें कई बार टीम में जगह भी नहीं मिली. ऐसे में अब वो शायद भारत के लिए क्रिकेट न खेलें. हालांकि काउंटी क्रिकेट और डोमेस्टिक को लेकर उनका कहना है कि वो खेलते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वो जिस भी टीम के लिए खेलेंगे उसके लिए वो रन बनाना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 सालों में मैंने जो भी किया. ऐसे में कुछ भी बदला नहीं है. लेकिन हां अगर आपको मौके मिलते हैं तो उससे आपका अनुभव बढ़ता है. मैं इसी के इंतजार में हूं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अलावा विजय इंडियन प्रीमियर लगी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.
हालांकि 35 साल के इस खिलाड़ी को कभी भी टीम इंडिया में रेगुलर जगह नहीं मिली. उन्होंने अपना पिछला मैच दिसंबर के महीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. विजय ने कहा कि वो चाहते हैं भारतीय टीम के लिए खेलना लेकिन वो ये भी चाहते हैं कि ऐसे में युवाओं को मौका मिले.
' मैं आगे चलकर भारतीय टीम के लिए शायद न खेलूं, लेकिन मैं क्रिकेट गौरव के लिए खेलना चाहता हूं': मुरली विजय
ABP News Bureau
Updated at:
31 Aug 2019 03:54 PM (IST)
मुरली विजय ने कहा कि वो क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो भारतीय टीम के लिए कभी खेल पाएंगे या नहीं लेकिन हां वो हमेशा जिस भी टीम के लिए खेलेंगे वो रन बनाते रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -