इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले एंडरसन फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
30 साल के एंडरसन का मानना है कि उनके अंदर अभी इतनी झमता है कि वह मौजूद टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप खुद को पूरी तरह से फिट रख सकते हैं. एंडरसन के संन्यास को लेकर इसलिए कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि अभी हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने क्रिकेट को अलविदा कहा है.
आपको बता दें कि एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच मैचों में कुल 24 विकेट लिए. इसके साथ ही एंडरसन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंद ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन चौथे गेंदबाज ने जिसके नाम सबसे अधिक विकेट दर्ज. टेस्ट में एंडरसन के कुल 564 विकेट हो गए. एंडरसन से आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्ने (708) और अनिल कुंबले (619) हैं.
एंडरसन ने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा, 'मैं अभी इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा, मैं भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अगले गेम पर फोकस करना करना चाहता हूं. इस सीरीज के बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है और उसके लिए अभी पर्याप्त समय है.'
एंडरसन के प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला और वे आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं.
आपको बता दें कि एंडरसन इंग्लैंड लिए 143 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 2.88 की इकॉनमी रेट से 564 विकेट लिए हैं. टेस्ट के अलावा एंडरसन 194 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं जबकि 19 टी-20 मैचों में उनके नाम 18 विकेट लिए हैं.