विराट बोले, '18 साल की उम्र में हममे से कई खिलाड़ी पृथ्वी का 10 फीसदी भी नहीं खेल पाते होंगे'
विराट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हममे से बहुत से खिलाड़ी 18-19 साल की उम्र में उसके जैसी 10 फीसदी बल्लेबाज़ी भी कर पाते होंगे.
18 साल की उम्र, पहली टेस्ट सीरीज़ और उसमें ही धमाकेदार प्रदर्शन. एक खिलाड़ी या टीम के कप्तान को इससे ज्यादा किसा नए खिलाड़ी से और क्या चाहिए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पृथ्वी इस धमाकेदार प्रदर्शन से बेहद खुश हैं.
विराट ने तो यहां तक कह दिया कि हममे से कई खिलाड़ी जब 18 साल का था तो वो पृथ्वी का 10 फीसदी खेल भी नहीं खेल पाते थे.
विराट ने पृथ्वी और रिषभ की तारीफ करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि युवा बल्लेबाज़ आज़ादी के साथ खेलें. जैसा वो कर रहे हैं. पृथ्वी बेहद ही शानदार है. रिषभ भी बेखौफ बल्लेबाज़ी करता है. जिन क्षेत्रों में उन्हें सुधार करने की ज़रूरत है उसके बारे में उन्हें बताया जाएगा. लेकिन कुल मिलाकर ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार हैं. वो टीम में अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं साथ ही इस स्तर पर किस तरह से खेला जाता है इसे भी समझ रहे हैं.'
इसके अलावा उन्होंने इन खिलाड़ियों की तारीफ में कहा कि 'मैं जानता हूं कि आने वाले दौरे पर स्थिती जितनी चुनौती भरी होंगी ये उतना नहीं हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़रूरी होता है आत्मविश्वास और इस स्तर के खेल को समझते हुए आप किस तरह से रन बना रहे हो. इस लिहाज़ से मैं बहुत खुश हूं कि ये लड़के मौके के फायदा उठा रहे हैं.'
इसके साथ ही पृथ्वी के बारे में विराट ने कहा, 'उसे खेलते देख लगता है कि अब गेंद निक करके जाएगी. लेकिन बमुश्किल ही उसके बल्ले से कोई गेंद इस तरह से जाती है. ऐसा ही हमने इंग्लैंड में भी देखा जब वो नेट्स में बल्लेबाज़ी कर रहा था. वो अटैकिंग है लेकिन उसके साथ ही उसका कंट्रोल लाजवाब है.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'नई गेंद के साथ जो कि बेहद मुश्किल से मिलने वाली कला है. बहुत सारे शॉट्स खेलने के साथ-साथ कंट्रोल में रहना ये एक बेहतरीन लक्ष्ण है. मुझे नहीं लगता कि हममे से बहुत 18-19 साल की उम्र में उसके जैसी 10 फीसदी बल्लेबाज़ी भी कर पाते होंगे.'