एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे: हरभजन सिंह
हरभजन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी दोबारा भारत के लिए खेल पाएंगे. क्योंकि इससे पहले धोनी ने खुद इस बात को लेकर कहा था कि वो सिर्फ 2019 वर्ल्ड कप तक ही खेल पाएंगे. धोनी फिलहाल आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं.
भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि धोनी कभी भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे. कल धोनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया. उन्होंने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. धोनी को इससे पहले कैटेगरी ए में रखा गया था. लेकिन पिछले साल सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी आज तक टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाए हैं.
हरभजन ने कहा कि, '' मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी दोबारा भारत के लिए खेल पाएंगे. क्योंकि इससे पहले धोनी ने खुद इस बात को लेकर कहा था कि वो सिर्फ 2019 वर्ल्ड कप तक ही खेल पाएंगे. धोनी फिलहाल आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. ''
BCCI ने रोकी Dhoni की करोड़ों की कमाई, लेकिन फिर भी इंडिया के लिए खेलेंगे माही !
बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी के भविष्य को लेकर कहा है कि धोनी आईपीएल के बाद टीम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
हरभजन से जब धोनी के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी की आईपीएल शानदार जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो भारत के लिए आईपीएल के बाद खेलेंगे. ऐसे में भज्जी ने ये भी कहा कि अगर पंत का भी आईपीएल शानदार रहा तो क्या आप पंत को भी ड्रॉप करेंगे. बता दें कि हरभजन टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion