बेंगलुरू: आशीष नेहरा ने भारतीय टीम को सबसे छोटे प्रारूप में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभायी है और इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि वह तेज गेंदबाजी विभाग में मेंटर की भूमिका निभाने का आनंद उठा रहे हैं. भारत वर्तमान विश्व टी20 में शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके उसने वापसी की. नेहरा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मेरी भूमिका महत्वपूर्ण है. मैंने पिछले 16 साल में जो अनुभव हासिल किया है मैं उसे बुमराह, शमी और भुवनेश्वर कुमार तक पहुंचाता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उनकी मदद कर रहा हूं. ’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत से भारतीय टीम का मूड बहुत अच्छा है. नेहरा ने कहा, ‘‘हमारा मूड अच्छा है. पिछले दो या तीन महीनों में हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, हम सभी खुश और संतुष्ट हैं. उम्मीद है कि हम आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. हमारे पास जिस तरह की क्षमता है यदि हम उसका उपयोग करते हैं तो निश्चित तौर पर हम मैच जीतेंगे. ’’
बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि आगामी मैचों में आत्ममुग्धता में रहने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि टी20 प्रारूप में कोई भी गारंटी नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में सभी जानते हैं कि पहले दिन से प्रत्येक मैच नाकआउट मैच की तरह है. इसमें आत्ममुग्धता के लिये कोई जगह बन ही नहीं सकती.’’ एक सवाल के जवाब में नेहरा ने कहा कि भारत किसी भी तरह से बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि वह अच्छी क्रिकेट खेल रहा है.
नेहरा ने कहा, ‘‘बांग्लादेश पिछले दो तीन वर्षों से अच्छी क्रिकेट खेल रहा है. जिस तरह से उन्होंने सुधार किया है वह शानदार है. हम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकते हैं. यदि हमें उन्हें हराना है तो हमें अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा. ’’ टूर्नामेंट में धीमी गति के गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर नेहरा ने कहा कि जिस विकेट पर मैच हो रहा है यह उस पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि आप कहां खेल रहे हो और परिस्थितियां कैसी हैं क्योंकि टी20 इस तरह का प्रारूप है जहां पिच निश्चित तौर पर बड़ी भूमिका निभाती है. नागपुर और कोलकाता में धीमी गति के गेंदबाज फायदे में रहे जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में ढेरों रन बने.’’
नेहरा ने शिखर धवन और सुरेश रैना का भी बचाव किया जो पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने पिछली दो या तीन पारियों में रन नहीं बनाये और इसलिए आप सवाल कर रहे हो, लेकिन विश्व टी20 से पहले शिखर ने एशिया कप फाइनल में बेहतरीन पारी खेली थी और वह मैन आफ द मैच बना था तथा रोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ’’ नेहरा ने कहा, ‘‘आप दो या तीन पारियों के आधार पर खिलाड़ी का आकलन नहीं कर सकते हो क्योंकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों पर दबाव होता है. यह मुश्किल प्रारूप है. ’’
बांग्लादेश की टीम में तास्किन अहमद और अराफात सनी की अनुपस्थिति के बारे में नेहरा ने कहा कि इससे उनका आक्रमण कमजोर नहीं हुआ है. मुस्तफिजुर रहमान के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है विशेषकर उसके पास बेहद धीमी गेंद है. वह वनडे और टी20 का बहुत अच्छा खिलाड़ी है और अच्छी बात यह है कि वह मेरी आईपीएल टीम के लिये खेलेगा. ’’