दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स अपने जमाने के सबसे बेहतरीन फील्डर रह चुके हैं. उन्हें ऑन ग्राउंड फील्डिंग के लिए जाना जाता था. रोड्स एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज भी थे जिन्होंने 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 8000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं. रोड्स इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के भी कोच रहे चुके हैं. लेकिन फिलहाल भारत दौरे पर आई वो अपनी दक्षिण अफ्रीका की टीम से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है जहां टीम ने टी20 सीरीज तो ड्रॉ करवा लिया लेकिन उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दोनों देशों के बीच अभी दो टेस्ट मैच और बाकी है.
एक इंटरव्यू के दौरान रोड्स ने कहा कि पूर्व खिलाड़ी जैसे एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला और डेल स्टेन के जाने के बाद टीम पर गहरा प्रभाव पड़ा है. इन खिलाड़ियों के अनुभव पूरी टीम मिस कर रही है. स्टेन, अमला और डिविलियर्स को रिप्लेस करना नामुमकिन है.
रोड्स ने ये भी कहा कि उनके कई बयान से उन्हें अपने देश में ही फजीहत झेलनी पड़ी है. वहीं उन्हें ये भी लगता है कि टीम में एकता की कमी है. सीनियर खिलाड़ियों के अलावा हमारे पास कोचिंग स्टाफ की भी कमी है.
मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकता की कमी है: जॉन्टी रोड्स
ABP News Bureau
Updated at:
09 Oct 2019 08:07 AM (IST)
दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी और कभी दुनिया के नंबर 1 फील्डर रहे जॉन्टी रोड्स को लगता है कि भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकता की कमी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -