युवराज से तीन छक्के खाने पर चहल बोले, 'छक्कों पर ब्रॉड जैसा महसूस कर रहा था'
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि दिग्गज युवराज सिंह ने जब उनके ओवर में तीन छक्कें लगाये तो वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के जैसा महसूस कर रहे थे.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल सातवें मैच में मुंबई ने आरसीबी को 6 रनों से हरा दिया. इस करीबी मुकाबले में मुंबई की जीत के हीरो गेंद से जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा रहे. लेकिन इस मैच में एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसने कल के मैच में एक छोटा सा कैमियो निभाया और सबके दिलों पर छा गए.
जी हां, आप पहले ही समझ चुके होंगे कि हम बात कर रहे हैं युवराज सिंह की. युवराज ने बीती रात चहल के ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए.
इसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि दिग्गज युवराज सिंह ने जब उनके ओवर में तीन छक्कें लगाये तो वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के जैसा महसूस कर रहे थे.
आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले युवराज ने गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में चहल की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाये.
चहल ने युवराज द्वारा ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़ने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मैं उनके सामने स्टुअर्ट ब्रॉड जैसा महसूस कर रहा था.’’
चहल ने हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराकर युवराज की पारी का अंत किया. युवराज ने 12 गेंद में 23 रन बनाये.
युवराज ने डरबन में 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.