एक्सप्लोरर
Advertisement
मैं कई दिनों से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की तैयारी कर रहा था: रिषभ पंत
पंत ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं वेस्टइंडीज दौरे को लेकर काफी उत्साहित हूं और मैं बस वहां जाकर परफॉर्म करना चाहता हूं. फिलहा इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं सोच रहा. नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर मैं कई दिनों से अभ्यास कर रहा हूं.
वर्ल्ड कप 2019 खत्म हो चुका है और इस दौरान जिस बल्लेबाज का वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा हो गया वो रिषभ पंत हैं. पंत को मात्र 4 मैच खेलने का ही मौका मिला. पंत ने इस दौरान 32,48, 4 और 32 रन की पारी खेली. इस दौरान भारतीय सेलेक्टर्स नंबर 4 पर किस बल्लेबाज को खिलाएं इस बात को लेकर काफी सोच विचार कर रहे थें. इसी को देखते हुए अब पंत ने कहा है कि वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर कई दिनों से तैयारी कर रहे थे.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान पंत ने कहा कि, '' मैं नंबर 4 पर बैटिंग करना काफी पसंद करता हूं. और मेरे लिए उस जगह पर खेलना कोई नई बात नहीं थी. मैं इससे पहले आईपीएल में भी उस क्रम पर बल्लेबाजी कर चुका हूं. इस दौरान मैं अपने इस रोल को लेकर काफी तैयारी कर रहा था. मैं हमेशा स्थिति के अनुसार खेलता हूं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं क्योंकि मैं ज्यादा अखबार नहीं पढ़ता.''
टेस्ट क्रिकेट पर बात करते हुए पंत ने कहा कि, '' मैं इस फॉर्मेट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. हां, ये मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने में जरूर मदद करेगी. मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने से ही फायदा हुआ है. मुझे जो भी अनुभव मिला है वो टेस्ट क्रिकेट से ही मिला है. लोग कहा करते थे कि टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल क्रिकेट है. इसलिए मुझे काफी कुछ सीखने को मिला कि कैसे इनिंग्स बनाना है, कैसे नीचे खेलना है.''
वेस्टइंडीज दौरे को लेकर पंत ने कहा कि, इस दौरे के लिए धोनी हमारे साथ नहीं जा रहे हैं और ऐसे में मुझसे लोगों की काफी उम्मीदें होंगी. मेरे लिए ये चैलेंजिंग होगा लेकिन मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन दूंगा. इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मैं सिर्फ ये सोच रहा हूं कि मुझे उस वक्त क्या करना है. मेरे कोच ने हमेशा कहा है कि हर साल तुम्हें अपने खेल में कुछ जोड़ना होगा. तुम पीछे नहीं हट सकते क्योंकि टेक्नॉलजी काफी बदल चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement