साल 2019 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उस हार को भुला नहीं पा रहे हैं. वनडे इतिहास में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच अभी तक का सबसे बड़ा मैच था. मैच के दौरान जहां फैंस तो नर्वस थे ही तो वहीं दुनियाभर के दूसरे लोग जो टीवी पर ये मुकाबला देख रहे थे वो भी काफी उत्साहित और नर्वस थे. दोनों टीमों ने अंत तक जोर लगाया, कई हद तक सफल भी रही लेकिन फिर अंत में बाउंड्री नियम के तहत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा कर लिया.
न्यूजीलैंड के अभी भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इससे रिकवर होने में थोड़ा समय लग रहा है. लेकिन अब टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर ने फाइनल मुकाबले पर अपना बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि वो दोबारा कभी भी ये फाइनल नहीं देखेंगे.
रॉस टेलर ने कहा, '' मैं दोबारा कभी वो मैच नहीं देखना चाहता. उस खेल से कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं. उस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. हम टॉप पर थे और वो भी टॉप पर थे. कुछ लोगों के लिए ये एक फैसला नहीं था. मेरे लिए इससे उभर पाना काफी मुश्किल था और मुझे इसमें एक हफ्ते का समय लगा. मैंने जितना वनडे क्रिकेट खेला है तो वहीं मैंने सुपर ओवर कभी नहीं खेला.''
बता दें कि वर्ल्ड कप इतिहास का ये ऐसा फाइनल था जो पहली बार हो रहा था. 50 ओवर क्रिकेट में पहली बार सुपर ओवर का आयोजन किया गया था. इस दौरान रॉस टेलर को कुछ भी नहीं समझ आ रहा था और मैच खत्म होने के बाद वो सिर्फ अंपायर से हाथ मिलाने गए थे.
मुझे पता ही नहीं चला कि सुपर ओवर में क्या हुआ, मैं अंपायर के पास सिर्फ हाथ मिलाने गया था- रॉस टेलर
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jul 2019 11:35 AM (IST)
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि उन्हें सुपर ओवर के बाद क्या हुआ कुछ पता ही नहीं चला और वो अंत में सिर्फ अंपायर से हाथ मिलाने गए. उनको इस चीज से उभरने में एक हफ्ते का समय लग गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -