Surya Kumar Yadav on His Batting: सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 51 गेंदों पर धमाकेदार 111 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाएं. उनके इस तूफानी पारी के दमपर ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से करारी शिकस्त दी. वहीं बल्लेबाजी में मिल रही खास कामयाबी के ऊपर सूर्यकुमार यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सचिन सर और विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है.


सचिन सर और विराट से बुहत कुछ सीखा
इस पूरे साल में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए बड़ा बयान दिया है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘जब सचिन सर खेलते थे तो मैं फ्रेचाइज क्रिकेट खेलता था उनसे बहुत कुछ सीखा है. विराट भाई से हमेशा सीखता हूं जब भी हम साथ में खेलते हैं’. इनसे सीखी हुई चीजें बल्लेबाजी में काफी मदद करती है'.


दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने बे ओवर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 111 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली थी. यह उनका इस साल टी20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में शतक जड़ा था. अब इग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड में उन्होंने मेजबानों के सामने बल्ले से धमाका करते हुए शतकीय पारी खेली है. सूर्यकुमार इस साल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में भी तीन अर्धशतक जड़ते हुए 196 के अधिक की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए थे.


सचिन और विराट ने की सूर्या की जमकर तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. सचिन ने इस पारी के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि सूर्या द्वारा रात का आकाश जगमगा उठा है. क्या शानदार परफॉर्मेंस है सूर्यकुमार यादव’.


वहीं विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि ‘नंबर एक यूनो दिखा रहा है कि वह दुनिया में बेस्ट क्यों हैं. मैंने इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी’.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: शतक के बाद चहल ने लिया सूर्यकुमार यादव का मजेदार इंटरव्यू, बीसीसीआई ने शेयर किया खास वीडियो


India T20I Captaincy: रोहित शर्मा से छिनेगी टी20 की कप्तानी, श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कमान