नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारत के कप्तान विराट कोहली के बीच कई बार तकरार देखने को मिली है. दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा गरम बहस भी हो चुकी है बावजूद इसके स्टीव स्मिथ, विराट कोहली के खेल से इतने प्रभावित हैं कि वे कोहली की बल्लेबाजी की बारिकियों को सीखते हैं.


स्टीव स्मिथ ने एक बयान में कहा कि विराट जिस तरह से तेज और स्पिन गेंदबाज को खेलते हैं वो शानदार है और मैं भी उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं. इसके अलावा स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलयर्स और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की.


स्मिथ का मानना है कि आपको हमेशा सीखते रहना चाहिए. ऐसा करने से आपके खेल में निरंतरता बनी रहती है और समय के साथ आपके खेल में भी बदलाव भी आता रहता है.


स्मिथ ने कहा, 'पहले मैं विलियमसन की तरह बल्लेबाजी कर रहा था और मैं गेंद को लेट खेलना पसंद करता था लेकिन भारत में आकर स्पिन गेंदबाजों को खेलते हुए मैं इस बात से नहीं डरता कि शॉट खेलते वक्त कहीं में स्निक कर बैठूं और विकेट के पीछे आउट हो जाऊं. मैं वहां जाकर शॉट खेलना पसंद करता हूं, जिससे मुझे रन बनाने में मदद मिलती है.'


आपको बता दें कि मौजूदा समय में स्मिथ की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है.


स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 61 टेस्ट, 108 वनडे और 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं. स्मिथ ने टेस्ट में 63.75 की शानदार औसत से 6057 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक और इतने ही अर्द्धशतक बना चुके हैं.


वहीं वनडे क्रिकेट में स्मिथ 41.84 की औसत से 3431 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 431 रन हैं.