दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा है कि 4 साल पहले भारतीय दौरे पर आने के बाद से मैंने अपनी गलतियों में सुधार कर लिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी भी अपने खेल से सीखेंगे और कल से शुरू होने वाले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के पास भारत के दो स्पिनर्स आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का कोई तोड़ नहीं है. पिछले सीरीज में अफ्रीका की टीम 0-3 से सीरीज हार गई थी. इस दौरान डुप्लेसिस भी 7 इनिंग्स में सिर्फ 60 रन ही बना पाए थे.

डुप्लेसिस ने कहा कि, ''टेस्ट क्रिकेट आपके खेल में बदलाव लेकर आता है. ये आपको एक्सपोज़ करता है. पिछले साल के कंडीशन हमारे लायक नहीं थे और हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. डुप्लेसिस उन 5 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल हैं जो साल 2015 का भारत दौरा कर चुके हैं. इसमें कगिसो रबाडा, डीन एलगर, टेम्बा बावूमा और फिलेंडर शआमिल हैं.

बता दें कि डोमेस्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार को इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है. ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि वो भारतीय कंडीशन को बेहतरीन तरीके से समझते हैं.

डुप्लेसिस ने अमोल को लेकर कहा कि, '' ये एक अलग भाषा है, अलग माइंडसेट है और किसी के साथ लोकल भाषा में शुरू करना काफी रिफ्रेशिंग होगा. वो हमारे साथ कुछ ही समय के लिए ही हैं और उनके साथ हम पहले ही एक बेहतर शुरूआत कर चुके हैं.''

उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार की तरह इस बार विकेट पर ज्यादा स्पिन देखने को मिल सकता है. पिछली बार विकेट काफी सूखा था जिससे हमें दिक्कत होई. हालांकि इस बार हमारी युवा टीम तैयार है.