Rinku Singh: 'मैंने कभी विराट भैया के साथ...', रिंकू सिंह ने किंग कोहली को लेकर कह दी दिल की बात
Virat Kohli: रिंकू सिंह ने विराट कोहली को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि विराट कोहली के साथ क्या करना उनका सपना है.
Rinku Singh On Virat Kohli: रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों यूपी टी20 लीग में खेल खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में मेरठ मारविक्स की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले रिंकू को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में खेलते हुए देखा गया था. इसी बीच रिंकू ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात की. आईपीएल 2024 में रिंकू का किंग कोहली से बैट मांगना खूब चर्चाओं में रहा था. अब रिंकू ने किंग कोहली के साथ अपने एक सपने को लेकर बात की.
'न्यूज 24' को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने कहा कि उन्होंने कभी विराट कोहली के साथ बैटिंग नहीं की. किंग कोहली के साथ बैटिंग करना उनका सपना है. इसके अलावा रिंकू ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ वह बैटिंग कर चुके हैं.
रिंकू ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर कहा, "सीरीज साथ खेली है, लेकिन विराट भैया के साथ कभी बैटिंग नहीं की. सभी का सपना होता है विराट भैया और रोहित भैया के साथ एक टीम में खेलने का. सौभाग्य से रोहित भैया के साथ बैटिंग की, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में. हमारी पार्टनरशिप हुई थी. उनके साथ बैटिंग करके काफी मजा आया."
आईपीएल 2023 के बाद चमकी रिंकू सिंह की किस्मत
बता दें कि रिंकू सिंह के लिए 2023 का आईपीएल किस्मत चमकाने वाला रहा, जहां उन्होंने बल्ले से खूब धमाल मचाया जिसने उनके लिए टीम इंडिया का रास्ता खोला. अब रिंकू टीम इंडिया की टी20 टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
रिंकू भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अगस्त, 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक रिंकू ने 2 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. वनडे की 2 पारियों में उन्होंने 55 रन बना लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में बैटिंग करते हुए रिंकू ने 59.71 की औसत और 174.16 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 69* रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
Rashid Khan: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे राशिद खान, सामने आई वजह