नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले किसी भी मैच में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होता है. चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला लेकिन, इस मैच एक ऐसा शख्स भी स्टेडियम में मौजूद था जिसे देखकर हर किसी को हैरानी हुई.
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय बैंकों से करोड़ों का लेकर फरार विजय माल्या की. जी हां, ऐजवेस्टन के मैदान पर भारत-पाक के बीच खेले गए इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए माल्या भी स्टेडियम में मौजूद थे. मैच खत्म होने के बाद माल्या ट्वीट कर के एक बड़ा ऐलान किया. माल्या ने कहा, "एजबेस्टन में भारत के पहले मैच के दौरान मेरी मौजूदगी को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और मैं ये बताना चाहता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी में मैं टीम इंडिया के हर मैच में चीयर करने जाउंगा.”
इतना ही माल्या ने एक और ट्वीट कर कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. माल्या ने कहा, "वर्ल्ड क्लास कैप्टन, वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी, वर्ल्ड क्लास जेंटलमैन विराट कोहली. ब्रावो विराट."
आपको बता दें कि विजय माल्या भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार हैं और 15 महीने पहले भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे.