एक इमोशनल वीडियो में युवराज सिंह ने ऑफिशियल तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का एलान कर दिया है. उन्होंने एलान किया जिस खेल ने उन्हें इतना बड़ा बनाया इससे वो क्यों प्यार और साथ में नफरत भी करते हैं.
युवराज सिंह ने कहा कि वो हमेशा दूसरे खेल को खेलने से डरते थे क्योंकि उन्हें अपने पापा योगराज सिंह का डर सताता था जो खुद भारत के लिए खेल चुके हैं. मुझे ये खेल बहुत पसंद है और इसने मुझे वो सबकुछ दिया है जो मुझे चाहिए था. लेकिन मुझे इससे नफरत भी है. क्योंकि इसने मानसिक तौर पर मुझपर काफी असर छोड़ा है.
वीडियो में युवराज ने कहा कि कैसे उनके पिता उन्हें ट्रेन किया करते थे. उनके बचपन के दिन ट्रेनिंग, जिम और प्रैक्टिस में निकल जाते थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता बचपन में उनके साथ काफी कठोर तरीके से पेश आते थे.
मुझे धूप में भागने की आदत नहीं थी. जब मैं 10 साल का था तो मुझे 16 साल के लड़के जैसे भगवाया जाता था. और अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता था तो मुझे घर जाने के लिए कह दिया जाता था.
युवराज के पिता ने कहा कि उन्होंने गारफिल्ड सोबर्स और विव रिचर्ड्स के बेटों को खेलते हुए देखा था. अगर युवराज टेनिस भी खेलता तो वो उसमें भी बेहतरीन प्रदर्शन करता.
3 अक्टूबर 2000 को भारतीय टीम के लिए पहली बार खेलने वाले युवराज सिंह कुल 308 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे फॉर्मेट में युवराज सिंह ने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 52 अर्द्धशतक और 14 शतक भी लगाए हैं. वडने फॉर्मेट में युवराज सिंह का सार्वधिक स्कोर 150 रनों का है.
वनडे अलावा युवी टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए 40 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में युवराज 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन शतक और 11 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया है.
वहीं टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी माने जाने वाले युवराज भारतीय टीम के लिए 58 बार मैदान पर उतरे. टी-20 में युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए जिसमें उन्होंने आठ बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली.
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी ने जिनके नाम सबसे तेज अर्द्धशतक का लगाने का रिकॉर्ड है. युवराज सिंह ने साल 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में पचासा जड़ने का कारनामा किया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी युवराज का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. पंजाब के लिए युवराज 139 फर्स्ट क्लास, 423 लिस्ट ए और 231 टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में युवराज सिंह ने 8965 रन बनाए हैं जिमसें उन्होंने 36 अर्द्धशतक और 26 शतक लगा चुके हैं.